नई दिल्ली: न्यूज18 के लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत 2024’ के मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी की गारंटी भारत और विदेशों में भी काम करती है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने देश में नागरकिता संशोधन कानून 2019 को लागू करने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दुनिया में कई जगह इस तरह से लोगों को नागरिकता दी गई है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक में धार्मिक, भाषा या फिर ऐतिहासिक आधार पर नागरिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका से लेकर यूरोप तक के देशों को इसके बारे में बताया.
नागरिकता संशोधन कानून पर आप विदेशी समकक्षों को कैसे समझाएंगे कि यह भेदभाव करने वाला कानून नहीं है, धर्म के आधार पर इस कानून के तहत किसी से भेदभाव नहीं किया जाएगा? इस सवाल के जवाब पर एस जयशंकर ने कहा, ‘जब सीएए को पारित किया गया, तभी मैंने बोला था और अब भी बोल रहा हूं. मैंने ब्रशल्स में यूरोपियन और ईयू के अपने कलिग से पूछा था कि नागरिकता को लेकर अपने-अपने यहां कानून को देखें, नागरिकता देने के पैमाने को देखें और मुझे बताएं कि क्या आपके यहां सर्टेन कैटेगरी को आडेंटिफाई करने के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है. सबके पास कुछ न कुछ है चाहे वो भाषा हो, धर्म हो या इतिहास हो. मैं ऑन रिकॉर्ड कई उदाहरण दे रहा हूं.’
राइजिंग इंडिया के मंच से उन्होंने स्पष्ट कहा कि अमेरिका से लेकर यूरोप तक में धार्मिक, भाषा या फिर ऐतिहासिक आधार पर नागरिकता दी गई है और हमने अमेरिका से लेकर यूरोप तक के देशों को इसके बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा कि यहां एक बात आपको समझने की जरूरत है. यह हमारे इतिहास के एक मुद्दे के निश्चित परिस्थिति को ठीक करने का मसला है.
एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘जब मैं बाहर जाता हूं और विदेश नीतियों के बारे में समझाता हूं तो मैं बताता हूं कि मोदी की गारंटी विदेश में भी उतनी ही कारगर है, जितनी भारत में.’ वहीं, न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सच कहूं तो ओपिनियन पोल ने मुझे हैरान नहीं किया. राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना अधिक है. लोग जानते हैं कि बिजली आयेगी, स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होंगी, सड़कें आयेंगी.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट के मंच से कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के समय भारत ने दुनिया के कई देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराया. वहीं पीएम मोदी के दक्षिण भारत में चुनावी कैंपेन को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसी पार्टी के लिए हर राज्य किसी न किसी समय एक नया मोर्चा था. जरा देखिए कि कोयंबटूर और पलक्कड़ में पीएम के रोड शो में कितने लोग शामिल हो रहे हैं. मेरा मानना है कि दक्षिण के राज्यों में राजनीतिक राय बदल रही है.
.
Tags: EAM S Jaishankar, External Affairs Minister S Jaishankar, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 11:33 IST