Sahibganj: ज़िला प्रशासन ने 13 रनों से जीता मैत्री क्रिकेट मैच

साहिबगंज। सिदो-कान्हू स्टेडियम में शनिवार जिला प्रशासन एकादश बनाम ज़िला क्रिकेट संघ एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। ज़िला प्रशासन एकादश के कप्तान उपायुक्त हेमंत सती ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। उपायुक्त हेमंत सती ने 44, डीएफओ प्रबल गर्ग ने 48 व अभिजीत ने 16 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

ज़िला क्रिकेट संघ एकादश के गेंदबाज पवन 2, अनिकेत, अशफाक व जुनैद ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ज़िला क्रिकेट संघ एकादश की टीम 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 ही बना सकी। ज़िला प्रशासन एकादश की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। जिला क्रिकेट संघ एकादश के बल्लेबाज राजू ने 49, अंकुर ने 33 व मो अशफाक ने 16 रनों की पारी खेली। ज़िला प्रशासन एकादश के गेंदबाज विवेकानंद ने 2 व अभिजीत ने 2 विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, सुधीर राणा व स्कोरिंग चंदन यादव ने किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद अनांद, जेएससीए डिस्ट्रिक सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Sahibganj Police लगायेगी जनशिकायत शिविर

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!