Barharwa: AJSU के केंद्रीय समिति सदस्यों ने दिया इस्तीफा

साहिबगंज। पूर्व विधायक अकिल अख्तर के आजसू का दामन छोड़ने के बाद पाकुड़ विधानसभा में आजसू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का इस्तीफा का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम आजसू के कई केंद्रीय समिति सदस्यों एवं जिला प्रधान सचिव ने इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़कर अकिल अख्तर का हाथ मजबूत करने पर विश्वास जताया।

बरहरवा प्रखंड अंतर्गत राजीव रंजन, सरफराज अहमद, मुजीबुर रहमान ने केंद्रीय समिति सदस्य एवं मो. सायेबान ने जिला प्रधान सचिव पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। इससे पूर्व पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य अब्दुल मालिक, रतेंद्रनाथ घोष, प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू, मीडिया प्रभारी फरोग अहसान सहित पूरी बरहरवा प्रखंड प्रखंड कमेटी एवं बरहरवा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ने का घोषणा किया था एवं पूर्व विधायक अकिल अख्तर का हाथ मजबूत करने का ऐलान किया था।

वहीं इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य सरफराज अहमद, राजीव रंजन, अब्दुल मालिक ने एक स्वर में कहा कि अकिल अख्तर के समाजसेवा भाव, उनके कार्यकाल में विकास कार्यों को देखकर ही उनके साथ था एवं मरते दम तक अकिल अख्तर का ही साथ निभाऊंगा। पाकुड़ विधानसभा का विकास कोई दल नही बल्कि अकिल अख्तर जैसा व्यक्तित्व ही कर सकता है और उसकी झलक उन्होंने अपने कार्यकाल में दिखाई है।

अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर उन सभी ने एक स्वर में कहा कि पूर्व विधायक अकिल अख्तर जहां जिस पार्टी में रहेंगे, उनके नेतृत्व में उनके सिपाही बनकर जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

2 thoughts on “Barharwa: AJSU के केंद्रीय समिति सदस्यों ने दिया इस्तीफा”

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!