- सात दिनों तक रहेगी गणेश उत्सव की धूम।
प्रवीण कुमार सिन्हा। हंसडीहा: गणेश उत्सव को लेकर हंसडीहा हटिया परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया। आचार्य श्री ओम प्रकाश जी महराज के नेतृत्व में शनिवार को 151 कन्याएं कथा आयोजन स्थल से सर पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ हथगढ़ गांव स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर पहुँची। जहां मंत्रोच्चार के साथ चंद्रकूप से कलश में जल भरकर हंसडीहा के प्रमुख मार्गो का भर्मण करते हुए पुनः कथा स्थल पहुँच, धार्मिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं।कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु बैंडबाजा की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर थिरके। वहीं आयोजन को लेकर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज साह ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण आचार्य श्री ओम प्रकाश जी महराज के द्वारा शनिवार से लगातार सात दिनों तक दो पाली में कराया जाएगा।जिसमें पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे जबकि दूसरी पाली में रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक कथा का श्रवण कराया जाएगा। इस दौरान गणेश पूजा समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने की अपील की गई।
यह भी पढ़े: Barharwa: AJSU के केंद्रीय समिति सदस्यों ने दिया इस्तीफा
