साहिबगंज। सदर अस्पताल में अवस्थित सैंट्रल लैब में पिछले एक सप्ताह से सीबीसी जांच बंद रहने के कारण मरीज काफी परेशान हैं। सीबीसी जांच कराने के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे है। सेन्ट्रल लैब के टेक्नीशियन की मानें तो केमिकल का अभाव रहने के कारण सीबीसी जांच बंद है। केमिकल के अभाव में सीबीसी जांच नही होने पर प्रतिदिन दर्जनों मरीज लौट रहे है।
सदर अस्पताल में शनिवार को भी कई मरीज बिना जांच के ही लौट गए है। हालांकि एसआरएल में कुछ मरीजों की जांच की हुई। सीबीसी जांच बंद रहने के कारण मरीज व उसके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, सेंट्रल लैब के एक कर्मी ने बताया कि केमिकल को लेकर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया को रिपोर्ट की गई है। जल्द ही केमिकल आने के बाद पुनः जांच शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नए एसपी अमित सिंह को बुके देकर ट्रक एसोसिएशन ने किया स्वागत
1 thought on “सीबीसी जांच एक सप्ताह से बंद, सदर अस्पताल में भटक रहे मरीज”