- अवैध घुसपैठ के रोकथाम को लेकर बनी रणनीति एवं प्रयासों पर हुई चर्चा
साहिबगंज। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला में अवैध घुसपैठ की रोकथाम के लिए बनाए गए रणनीति एवं उसपर किया गया प्रयास के विषय में जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला में कोई भी व्यक्ति रेन्ट पर रहने आते हैं तो उन व्यक्तियों को उनका स्थाई पता का सत्यापन करने को कहा एवं जिला के मदरसों में बाहर से आने व्यक्तियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। जिला में बढते सड़कों पर जाम की समस्या को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। जिला में चल रहे ओटो, ई-रिक्शा चालको को एक निर्धारित ड्रेस कोड करने को कहा गया।
बैठक में वन प्रमंडल , लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर परिषद्, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। वन विभाग की समीक्षा के क्रम जिले में बनने वाले एकलव्य विघालय की उक्त भुमि को वन मंजूरी के मामलों को निष्पादन करने को कहा गया।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर जमीन से संबंधी मामलों पर उप विकास आयुक्त को सूचित करने को कहा गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में लगभग 16000( सोलह हजार) महिलाओं के आवेदनो में A/C, IFSC नंबर में त्रुटि पाई गई। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की अगले दो दिनों में आवेदन की त्रुटि का निराकरण करेंगे जिससे महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ शत प्रतिशत दिया जाए।
उपायुक्त ने क्रमवार सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय पर भी जोर दिया और सभी योजनाओं को सफल बनाने का निर्देश दिया। क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करने व आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन करते हुए विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा एवं जिला के वरिय पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: सीबीसी जांच एक सप्ताह से बंद, सदर अस्पताल में भटक रहे मरीज
