Kalpana Soren ने वीडियो संदेश जारी कर BJP और Election Commission को घेरा

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गांडेय विधायक और CM Hemant Soren की पत्नी Kalpana Soren ने वीडियो संदेश जारी कर समय पूर्व झारखंड में चुनाव होने को लेकर Election Commission और BJP पर जमकर निशाना साधा और चुनाव में Hemant Soren को मजबूत करने की अपील की है।

अपने वीडियो संदेश में Kalpana Soren ने कहा है कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, और इस बार यह रण झारखण्ड और झारखण्डीयत को बचाने का है।

एक ओर धनबल के सहारे सत्ता का सपना देखने वाले हैं, तो दूसरी ओर हम हैं—जो झारखण्ड के लोगों के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।

हेमन्त जी के नेतृत्व में राज्य ने हर वर्ग के लिए काम किया है। चाहे वह पिछड़ों के आरक्षण की बात हो, सरना धर्म कोड हो, या झारखण्ड के गरीबों के लिए पेंशन और आवास। आज झारखण्ड झुकेगा नहीं, यह नारा नहीं, बल्कि पूरे राज्य का संकल्प है।

इस संघर्ष और सेवा की यात्रा को और आगे बढ़ाने में पूरा झारखण्ड हेमन्त जी के साथ है। झारखण्ड झुकेगा नहीं, झारखण्ड अहंकार के खिलाफ जंग लड़कर जीत कर रहेगा।

जय जोहार! जय झारखण्ड!

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: साहिबगंज उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!