Sahibganj: तालझारी के बड़तल्ला मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन

Sahibganj: तालझारी प्रखंड अंतर्गत न्यू लाहांती स्पोर्ट क्लब बड़तल्ला द्बारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। फाइनल मुकाबला एफ सी हरिणकोल बनाम एफ सी छोटा रांगा टीम के बीच खेल खेला गया, जिसमें एस. सी हरिणकोल की  टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल देकर जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत की मुखिया मती बेसरा शामिल हुए।

विजेता टीम को 40 हजार व उप विजेता टीम  को  30 हजार रुपए मुख्य अतिथि मुखिया मती बेसरा के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सेमीफाइनल में  विजेता व उप विजेता टीम को 8 – 8 हजार देकर पुरस्कृत किया गया। 

मौके पर  मुखिया मती बेसरा नारायण, मो सत्तार कमिटी के अध्यक्ष  अंता बास्की, सचिव राजू टुडु, कोषाध्यक्ष कन्हाई मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Kalpana Soren ने वीडियो संदेश जारी कर BJP और Election Commission को घेरा

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!