Ranchi: INDIA गठबंधन में खटपट! Congress और Hemant के एकतरफा फैसले से Tejaswi नाराज

Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां एनडीए (NDA) गठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर उलथपुथल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया (INDIA) गठबंधन में भी खटपट शुरू हो गई है। आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस (Congress) ने गठबंधन को लेकर जो एकतरफा फैसला किया वो सही नहीं है।

मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के रांची में मौजूद होने के बावजूद उन्हे गठबंधन को लेकर किये जाने वाले ऐलान की सूचना नहीं दी गई। कांग्रेस (Congress) और जेएमएम (JMM) ने एकतरफा 70 सीटों पर गठबंधन का ऐलान कर दिया और हमें 5 सीट ही दिये जाने की बातें कही, जबकि 2019 में हमारे उम्मीदवार 5 सीटों पर नंबर दो पर रहे थे। हम झारखंड में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।

आगे मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा, “हमारा (RJD) पूरा नेतृत्व यहां है, आज सुबह बैठक हुई और उस बैठक में ये पाया गया कि ताकत जनाधार की है जो राजद के पक्ष में है। पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े क्योंकि लालू यादव (Lalu Yadav) का हृदय विशाल था। हमारा लक्ष्य था भाजपा (BJP) को हटाओ जो आज भी है। दुख के साथ कहना पड़ता है कि एक तरफा फैसला लिया गया। अलग-अलग जिलों में हमारी जो मौजूदगी है वो बहुत ताकतवर है। हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को कहेंगे कि उसके अनुसार फैसला लें। कल से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यहां (Ranchi) हैं, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव यहां हैं। सब लोगों के होने के बावजूद अगर गठबंधन की बनावट की प्रक्रिया में आपने हमें संलग्न नहीं किया तो इस बात का दुख तो होता है। कष्ट इसलिए भी होता है कि हमारी ताकत शायद बहुत ज्यादा है। हम लोगों ने 15 से 18 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं जहां हम शायद अकेले भी भाजपा को परास्त करने में सक्षम हैं। तमाम विकल्प खुले हुए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मनोभावना को दरकिनार करके आगे चले यह उचित नहीं लगता।”

झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “सीट बंटवारे पर हमारे प्रभारी, अध्यक्ष, सीएलपी नेता और INDIA गठबंधन की टीम बैठी है। इतमिनान के साथ सभी चीज़ें हो रही हैं। कहीं पर भी भेद नहीं है। INDIA गठबंधन मज़बूती के साथ काम कर रहा है। झारखंड की महान जनता दोबारा INDIA गठबंधन को हेमंत सोरेन की सरकार को मौका देगी।”

ये भी पढ़ें: Ranchi: जातीय जनगणना और आरक्षण के बैरियर को तोड़कर रहेंगे: Rahul Gandhi

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

1 thought on “Ranchi: INDIA गठबंधन में खटपट! Congress और Hemant के एकतरफा फैसले से Tejaswi नाराज”

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!