- रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Ranchi: सूबे के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव (Sunil Srivastav) व उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर (Income Tax) विभाग ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरु की है। सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर IT की छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का 7 जगहों पर छापेमारी चल रही है.
— Sunny Sharad (@sunny_sharad) November 9, 2024
बता दें कि आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना पर बीते 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में कुल मिलाकर 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर ने छापेमारी के दायरे में उन सभी व्यापारियों को शामिल किया था, जिनका संबंध हवाला कारोबार से है। आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे। साथ ही छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Pakur: पिता की जीत के लिए बेटे की जद्दोज़हद, जनसम्पर्क अभियान चला मांग रहे समर्थन