Pakur: झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Election 2024) के दूसरे चरण के मतदान से ठीक 4 दिन पहले एनडीए (NDA) की सहयोगी दल आजसू (AJSU) के पाकुड़ प्रत्याशी अज़हर इस्लाम (Azhar Islam) की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किये जाने के बाद से सियासी सरगर्मी तेज होती दिख रही है। घटना बीते शनिवार देर शाम लगभग 8:40 बजे की है जब अज़हर इस्लाम बरहरवा से चुनावी दौरा खत्म कर पाकुड़ की ओर जा रहे थे। विजयपुर गांव के समीप पुल से पहले घात लगाकर बैठे अपराधियों ने प्रत्याशी की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया। महज कुछ सेकेंड के अंतराल में गाड़ी पर दो बार बम से हमला किया गया। गाड़ी चालक ने गाड़ी तेज रफ़्तार से भगाई। कोटालपोखर भाजपा कार्यालय पहुँच अज़हर ने पाकुड़ एसपी को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी। उक्त जानकारी अज़हर इस्लाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। हमले में अज़हर बाल-बाल बच गए।
सुचना मिलते ही पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन भैया, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अज़हर इस्लाम की गाड़ी को फोरेंसिक जाँच के लिए जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
घटनास्थल पर बम धमाके से हुए निशान पाए गए हैं और धमाके के बाद बम के अवशेष भी पुलिस ने बरामद किया है। मामला आपसी रंजिश का है या राजनितिक षड़यंत्र इसका खुलाशा तो जाँच के बाद ही होगा लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकुड़ सीट पर चुनावी मौसम में किसी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ है।
प्रभात कुमार, एसपी, पाकुड़:
ये भी पढ़ें: Pakur: शिवसेना प्रत्याशी ने किया रोड शो, जनता से माँगा समर्थन