Search
Close this search box.

Sahibganj: दूसरे चरण के मतदान को लेकर डिस्पैच सेंटर में DC व SP ने की प्रेसवार्ता

Sahibganj: विधानसभा चुनाव- 2024 के परिपेक्ष्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी- -सह-उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 01- राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 अभ्यर्थी, 02- बोरियो (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 15 अभ्यर्थी, 03 -बरहेट (अ०ज०जा०) 09 अभ्यर्थी अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं।

उन्होंने बताया गया कि 01- राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 355763  मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरुषों की संख्या 181493, महिलाओं की संख्या 174296, है। 02- बोरियों (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 284593 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरुषों की संख्या 141149, महिलाओं की संख्या 143440, थर्ड जेंडर की संख्या 04 है। 03- बरहेट (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 225885  मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरुषों की संख्या 110077, महिलाओं की संख्या 115807, थर्ड जेंडर की संख्या 01 है। इस प्रकार तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 866240 मतदाता मतदान करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 01 – राजमहल विधानसभा अंतर्गत 383 मतदान बूथ है। 02 – बोरियों (अ०ज०जा०) विधानसभा अंतर्गत 1348 मतदान बूथ है। 03-  बरहेट (अ०ज०जा०) विधानसभा अंतर्गत  277 मतदान बूथ है। उन्होंने बताया कि 01- राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 5892 PWD मतदाता  हैं, 02- बोरियो (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 4964 PWD मतदाता हैं, 03- बरहेट (अ०ज०जा०)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3840 PWD मतदाता हैं।

तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4665 मतदाता 85+आयु के है, जिनमें 01- राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2094 मतदाता हैं, 02- बोरियो (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1488 मतदाता हैं, 03 -बरहेट (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1083 मतदाता हैं।

मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, 03 – बरहेट निर्वाची पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, 02 – बोरियो निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, 01 – राजमहल निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनिता किस्कू, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस  डीपीएम मार्टिन तारीक, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण भोक्ता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें: Jharkhand और Maharastra में थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

Leave a Comment

You May Like This