Jaya Kishori: कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह मॉडलिंग करने लगी हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर किशोरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले वह कथित तौर पर लाखों रुपये के हैंडबैग को लेकर भी चर्चा में रही थीं।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने एक फोटो शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जया किशोरी की है। वायरल हो रही फोटो में नजर आ रही महिला लाल कलर के आउटफिट में हैं और फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। Kiran Gurjar Doi नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी, मॉडल शूट करवा रही हैं।’ (WM 24×7 News इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।)
जब पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जया किशोरी के आधिकारिक पेज पर देखा गया, तो ऐसी कोई भी फोटो नजर नहीं आई। जब इंटरनेट पर उपलब्ध AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांच की गई, तो पता चला कि काफी संभावनाएं हैं कि तस्वीर एआई की मदद से तैयार की गई है। Sightengine के नतीजे बताते हैं कि 99 फीसदी संभावनाएं हैं कि फोटो AI से बनाई गई है।
साथ ही तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि नजर आ रही महिला के दोनों हाथों की उंगलियां असमान्य लग रही हैं। Hivemoderation की वेबसाइट पर तस्वीर की जांच की गई, तो यहां भी कहा गया कि फोटो बनाने में डीपफेक या AI की मदद लिए जाने की संभावनाएं हैं।
हाल ही में किशोरी का एक फोटो और वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग रखे हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसपर उन्होंने कहा था, ‘बैग को कस्टमाइज कराया गया है। इसमें कोई चमड़ा नहीं है और कस्टमाइजेशन का मतलब है कि इसे मेरी इच्छा के हिसाब से तैयार किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम भी इसपर है। मैंने कभी भी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही करूंगी।’
ये भी पढ़ें: Sahibganj: महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने गंगोत्री से गंगा सागर तक राफ्टिंग अभियान
