Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लुटेरे ने बांद्रा (Bandra) स्थित उनके घर में घुसकर कथित तौर पर उन्हें चाकू मार दिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान फिलहाल OT में हैं।
Saif Ali Khan injured during scuffle with intruder at home, police investigating
Read @ANI | Story https://t.co/Do6q2STxr1#SaifAliKhan #Intruder pic.twitter.com/bHo4YhdxZR
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
- नौकरानी से हुई थी हमलावर की बहस
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘कल देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा और उनकी नौकरानी से बहस की। जब एक्टर ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उसे शांत कराने लगे, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।’
- हाथापाई में घायल हुए सैफ अली खान
उन्होंने बताया, ‘अभी तक यह क्लियर नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है।’
- 6 जगह लगीं चोटें
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि, ‘सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती में लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। हम सर्जरी होने के बाद ही नुकसान के बारे में बताएंगे कि वो सेफ हैं या नहीं।’
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 3 डिग्री पहुंचा पारा, कोहरे का प्रकोप जारी, जाने अगले 2 दिन हाल

1 thought on “Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती”