Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन आज

Ranchi: झारखंड विधानसभा का चुनाव खत्म होने के करीब चार महीने बाद बीजेपी अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। दोनों नेता गुरूवार शाम को रांची पहुंचेंगे उसके बाद विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

बीजेपी की ओर से विधायक दल के नेता के रूप में कई दावेदार माने जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इसके सबसे प्रबल दावेदार है। इसके अलावा पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री नीरा यादव, विधायक राज सिन्हा और नवीन जायसवाल भी विधायक दल के नेता की दौड़ में शामिल है। बीजेपी की ओर से विधायक दल के नेता का चयन नहीं होने का मामला लगातार विपक्ष उठाता रहा है और तंज कसता रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए विधायक दल के नेता का चयन करेगी।

ये भी पढ़ें: Sahibganj DC हेमंत सती ने EVM वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

1 thought on “Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन आज”

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!