Bakudi Crusher Accident: साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र ने मुंशी पोखर के पास रहने वाले जितेन गुप्ता, चार लोगों के परिवार का पेट पालने मजदूरी किया करते थे। पिछले करीब 10 साल से रोज सुबह जितेन काम पर निकलते और शाम को थके हारे घर वापस आकर परिवार संग समय बिताते। जितेन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां है जो हर दिन काम पर जाने के बाद उनके आने की राह तकते रहते। जितेन तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकुडी के एक बड़े स्टोन क्रशर प्लांट में काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी वह काम पर गया। लेकिन आज वह अपने पैरों पर चलकर अपने घर वापस ना लौट सका। जितेन, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और क्रशर मालिक की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। स्टोन क्रशर प्लांट में पत्थरों को पीसने वाले मशीन के फीते ने उसकी जान ले ली। फीते में फंसकर जितेन की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी। उसका सर और चेहरा पूरी तरह से चूर हो गया और सर के अंदरूनी हिस्से भी बाहर आ गए। ऐसी मौत की कोई सपने में कल्पना ना कर सके जैसी मौत जितेन को मिली थी।
- क्रशर संचालक का दिखा अमानवीय चेहरा, मृतक के शव को दरवाजे पर रख हुए फरार
जितेन के इस दुनिया से चले जाने के बाद का उसके परिवार पर दुःख के पहाड़ के टूटने का मंज़र ह्रदय को झकझोड़ देने वाला था। इस समय उसके परिवार को क्रशर प्लांट के मालिक के सहारे और संवेदना की ज़रुरत थी। लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। मृतक के परिजनों को सहारा देने के बजाये क्रशर मालिक ने अपना अमानवीय चेहरा दिखाया। घटना से पल्ला झाड़ने के इरादे से मालिक के इशारे पर क्रशर में काम कर रहे अन्य कर्मियों ने गाड़ी में मजदूर के शव को लाद कर बरहरवा के मुंशी पोखर स्थित मृतक के घर के पास रखकर चल दिए। जब जितेन की पत्नी व बच्चों ने उसके छत्त-विछत शव को देखा तो चीख पड़े। पुरे वातावरण में उसके परिवार के रोने की आवाज गूंज उठी। पत्नी यह सदमा बर्दास्त नहीं कर पायी और बेहोश होकर गिर पड़ी।
घटना की सुचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे। मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन मे जुट गए। घटना के संबंध में तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों से प्राप्त हुई है। अभी तक मृतक के परिजनों ने क्रशर मालिक के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही क्रशर मालिक पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bokaro: आतंकियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार का बहिष्कार, मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता
