Bihar, April 2025: टीवी की चमक-धमक वाली दुनिया बाहर से भले ही परफेक्ट लगती हो, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में गौरी का किरदार निभा रहीं Esha Pathak पाठक ने एक्टिंग से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया।
Esha Pathak कहती हैं, “एक एक्टर होना उतना आसान नहीं है, जितना लोग सोचते हैं। मेरे कुछ दोस्त जो इस इंडस्ट्री से नहीं हैं, वो अक्सर बोलते हैं, ‘तू तो कितनी लकी है, तेरा तो काम मस्ती भरा है।‘ उन्हें लगता है कि हमारा मेकअप, हेयर और कॉस्ट्यूम कोई और करता है, तो बस हमें कैमरे के सामने आकर एक्टिंग करनी होती है। लेकिन सच्चाई ये है कि ‘सिर्फ एक्टिंग’ ही सबसे कठिन हिस्सा होता है। हर दूसरा डिपार्टमेंट अपना काम करके चला जाता है, लेकिन हम एक्टर्स को वो किरदार, उसकी भावनाएं और लुक घंटों तक कैरी करना होता है।”
Esha ने यह भी बताया कि फिजिकल मेहनत के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक दबाव भी होता है।“कई बार मुझे कोई भारी लहंगा पहनने में मदद कर देता है, लेकिन उस लहंगे को घंटों तक संभालकर परफॉर्म करना मेरी जिम्मेदारी होती है। उसके बाद क्विक चेंजेस, रीटेक्स और फिर भी हर बार उसी इमोशन के साथ एक्ट करना यह सब आसान नहीं होता। हमें डायलॉग याद रखने होते हैं, फोकस बनाए रखना होता है और अपने पर्सनल इमोशन्स को किनारे रखकर किरदार के इमोशन्स को निभाना होता है। बारह-बारह घंटे की शूटिंग में अपने किरदार में बने रहना आसान नहीं होता। इसके लिए असली डिसिप्लिन और इमोशनल स्ट्रेंथ चाहिए होती है। उस वक्त मैं ईशा नहीं हूं, मैं गौरी हूं और उस सोच को अपनाना ही अपने आप में एक चैलेंज होता है।”
आखिर में Esha ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि एक्टिंग आसान है, मैं उनसे बस इतना कहूँगी कि एक दिन की शूटिंग कर लो, फिर समझ आएगा कि हम ऐक्टर्स किन हालातों में काम करते हैं।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो एक साहसी और संवेदनशील लड़की गौरी की कहानी है, जो एक अनचाही शादी को अपनी ताकत और आत्म-खोज की यात्रा में बदल देती है। इस शो में ईशा पाठक, सवी ठाकुर और स्वाति शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। अधिक जानकारी के लिए यह शो देखें हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
ये भी पढ़ें: Bollywood News Updates: टिप्स म्यूजिक ने मुक्ता आर्ट्स की मराठी फिल्म अमायरा के साथ किया सहयोग
