Sahibganj में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सेमल लकड़ी की तस्करी नाकाम, वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

Major action by forest department in Sahibganj: Semal wood smuggling foiled, vehicle seized, one arrested

Sahibganj, 25 मई 2025 (रविवार): साहिबगंज जिले में वन संपदाओं की अवैध तस्करी पर नकेल कसते हुए वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तालझारी अंचल अंतर्गत कैरासोल-बांझी रोड पर कचहरी मौजा के निकट 21 बोटा सेमल लकड़ी से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

वन विभाग को इस तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने मौके पर छापेमारी की। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी रेंजर पंचम दुबे ने किया। उनके साथ वनपाल राणा रंजीत, वनरक्षी पप्पू कुमार यादव, प्रेम कुमार, राजेश टुडू सहित कई वनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग को आशंका है कि उक्त लकड़ी की अवैध कटाई कर उसे बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके और पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन संसाधनों की अवैध कटाई और तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से कहा गया है कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त और लगातार कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध लकड़ी कटाई या तस्करी की सूचना मिले तो वे विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और वन संपदा की रक्षा हो सके।

गौरतलब है कि झारखंड के कई जिलों में लंबे समय से अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की गतिविधियाँ जारी रही हैं। सेमल, साल, शीशम और सागवान जैसी बहुमूल्य लकड़ियों की तस्करी खास तौर पर राज्य की सीमाओं से बाहर की जाती रही है। ऐसी कार्रवाई वन विभाग की सक्रियता और तस्करों के खिलाफ बढ़ती सख्ती को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत से Sahibganj में सनसनी, हत्या की आशंका

GOVIND THAKUR
Author: GOVIND THAKUR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!