Covid के नए वेरिएंट पर Jharkhand अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, भीड़ में मास्क लगाएं, सरकार पूरी तरह तैयार

Jharkhand alert on new variant of Covid: Health Minister said, wear mask in crowd, government is fully prepared

Ranchi: देश में Covid के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच Jharkhand सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को कहा कि कोविड की स्थिति सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने नागरिकों से सतर्कता बरतने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की है।

डॉ. अंसारी ने कहा, “मास्क पहनना सिर्फ कोविड से नहीं, बल्कि अन्य वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों से भी बचाव करता है। हमें खुद भी सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है। राज्य सरकार केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन्स का इंतजार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, झारखंड सरकार त्वरित कदम उठाएगी।”

डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सतर्क और जागरूक रहें। सरकार पूरी तरह अलर्ट है, लेकिन नागरिकों की भागीदारी सबसे अहम है।”

ये भी पढ़ें: Sahibganj में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सेमल लकड़ी की तस्करी नाकाम, वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

1 thought on “Covid के नए वेरिएंट पर Jharkhand अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, भीड़ में मास्क लगाएं, सरकार पूरी तरह तैयार”

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!