Pakur: मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत जनता को महज 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का नेक प्रयास जारी है। लेकिन उपायुक्त पाकुड़ के सोशल मीडिया X पर किये गए एक पोस्ट की तस्वीर ने अब इस योजना की सादगी पर पानी फेर दिया है, वो भी 20 रुपये की बोतल वाला पानी।
फोटो में पाकुड़ जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक साहब सरकार के सस्ते दाल-भात योजना का स्वाद ले रहे हैं, जो आम जनता के लिए राहत का प्रतीक है। लेकिन उनके सामने टेबल पर रखी 20 रुपये की ब्रांडेड पानी की बोतलें व्यवस्था की एक और तस्वीर पेश करती हैं: “थाली तो गरीब की, लेकिन पानी अभी भी VIP वाला!”
एक तरफ सरकार कोशिश कर रही है कि हर गरीब को सस्ते में खाना मिले, दूसरी ओर साहब लोग दिखा रहे हैं कि बोतल के पानी से प्रतिष्ठा जुड़ी है। आखिर 5 रुपये की थाली के साथ 20 रुपये का पानी पीना कौन सी योजना का हिस्सा है?
जानकारों का मानना है कि अगर दाल-भात के साथ सरकारी बोतल बंद पानी योजना भी जुड़ जाए, तो देश में जल संरक्षण और सामाजिक समानता दोनों की नयी बहस छिड़ सकती है। वैसे, थाली भले ही सस्ती हो, लेकिन ब्रांडेड पानी की उपस्थिति बता रही है कि जनता के साथ बैठ सकते हैं, लेकिन जनता जैसा पी नहीं सकते!
पुलिस अधीक्षक संग शहर के रिलायंस मॉल स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भोजन कर गुणवत्ता को परखा।@JharkhandCMO@HemantSorenJMM@prdjharkhand pic.twitter.com/Np84PRt3Uh
— DC PAKUR (@dcpakur) May 24, 2025
ये भी पढ़ें: Agra: वीडियो कॉल पर युवती को निर्वस्त्र कर 16.20 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बनाया शिकार
[Disclaimer: इस समाचार सामग्री का स्वरूप व्यंग्यात्मक (Satirical) है, जिसका उद्देश्य केवल जनजागरूकता, सामाजिक टिप्पणी और मनोरंजन है। हम अपने पाठकों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस सामग्री को उसके संदर्भ यानी हास्य और व्यंग्य में ही लें।]

1 thought on “Pakur: जनता का खाना, साहब का पानी: 5 रुपये की थाली, 20 रुपये की बोतल”