Patna: देशभर के युवाओं के दिलों पर राज करने वाले मशहूर एजुकेटर खान सर (Khan Sir) ने 7 मई को चुपचाप शादी कर ली। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी कोचिंग क्लास के दौरान छात्रों से हंसते हुए किया। जैसे ही उन्होंने यह बात बताई, क्लास में बैठे स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे और कहने लगे, “सर, मैडम की फोटो तो दिखाइए!”
खान सर (Khan Sir) ने बताया कि उनकी शादी “ऑपरेशन सिंदूर” के बीच हुई। उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में कहा,
“शादी कर ली है… अब दो जून को रिसेप्शन है, तब सबको मिलवाएंगे।”
खास बात यह है कि शादी का कार्ड भी सामने आया है, जिसमें दुल्हन का नाम A.S. Khan लिखा गया है। हालांकि, उनकी दुल्हन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। रिसेप्शन 2 जून को पटना में होगा, और 6 जून को खान सर अपने स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष भोज भी देने वाले हैं। खान सर की शादी की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। लोग लिख रहे हैं, “जिसने लाखों को मंज़िल दी, अब उसकी ज़िंदगी में भी कोई हमसफ़र आ गया।”
खान सर ने चुपके से कर ली शादी, बच्चों के सामने क्लास में किया कबूल@KhanSir__gs @KhanSirGsPatna @KhanSirOffical #khansirmarriage #bihar #Patna pic.twitter.com/G976hNrRLk
— WM 24X7 NEWS (@wm24x7newz) May 27, 2025
- खान सर: जिन्होंने पढ़ाया, प्रेरित किया, और अब नया जीवन शुरू किया
खान सर (Khan Sir), जिनका असली नाम फैजल खान है, अपनी अनोखी और बेबाक टीचिंग स्टाइल के लिए देशभर में मशहूर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है और एक समय वे सेना में जाना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक शिक्षक बनाया, और आज वे लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं।
ये भी पढ़ें: Ranchi: मैक्लुस्कीगंज में ट्रिपल मर्डर: सिलबट्टे से कूचकर हैवान ने ली पत्नी सहित दो मासूम बच्चों की जान
