Aurangabad: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम में पागल एक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 24 जून 2025 को बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या की साजिश प्रियांशु की पत्नी गुंजा सिंह ने ही रची थी। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि हत्या के मामले में गठित एसआईटी टीम ने गुंजा सिंह, जयशंकर चौबे और रामाशीष शर्मा को गिरफ्तार किया है।
गुंजा सिंह ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह अपने फूफा जीवन सिंह के साथ बीते 15 वर्षों से प्रेम संबंध में थी। जीवन सिंह लगातार उसकी शादी रुकवाते रहे, लेकिन इस बार पिता के दबाव में आकर उसकी शादी प्रियांशु से हो गई। शादी के महज 45 दिन बाद ही उसने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बना डाली।
घटना वाले दिन प्रियांशु जब बनारस से लौट रहा था, तो गुंजा ने उसकी जानकारी जीवन सिंह को दे दी। इसके बाद जीवन सिंह ने पेशेवर शूटरों को सुपारी दी, जिन्होंने लेंबो खाप मोड़ के पास प्रियांशु को गोली मार दी।
गिरफ्तार आरोपियों जयशंकर चौबे और रामाशीष शर्मा ने शूटरों को मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। फिलहाल तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अन्य शामिल लोगों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Barharwa में रैक लोडिंग यार्ड में बड़ा हादसा टला, कई मालगाड़ी डिब्बे पटरी से उतरे
