Godda, 3 जुलाई 2025 (गुरुवार): हनवारा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोड्डा को 2 जुलाई को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति टोटो वाहन से गांजा लेकर हनवारा थाना क्षेत्र से रामकोला रोड की ओर आ रहे हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया और हनवारा-रामकोला रोड में वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी क्रम में एक लाल रंग के टोटो वाहन को रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान टोटो में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखा गया 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार (21), बालमिकी कुमार (24), और विपिन कुमार (25) के रूप में हुई है, जो सभी साठो-बोदवा, थाना-खगड़ा (परवत्ता), जिला-भागलपुर (बिहार) के निवासी हैं। तीनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(II)(B)/22 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापेमारी दल में महागामा एसडीपीओ चंद्र शेखर आज़ाद, महागामा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: Ranchi को जाम से मिलेगी राहत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन
