Ranchi: मौसम ने बदला गडकरी का कार्यक्रम, अब शाम 6 बजे होगा रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन

Ranchi: Weather changed Gadkari's program, now Ratu Road flyover will be inaugurated at 6 pm

Ranchi: मौसम की खराबी के कारण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का शेड्यूल पूरी तरह बदल गया। तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दोपहर 2:30 बजे गढ़वा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी।

बताया जा रहा है कि मंत्री का हेलीकॉप्टर छोटा और कम पावर वाला है, जो खराब मौसम में उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं है। एटीसी ने किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए उड़ान रोक दी। इसके चलते गडकरी को अचानक गढ़वा से ही हेलीकॉप्टर से गया रवाना होना पड़ा, जहां से वे सर्विस प्लेन के जरिये रांची पहुंचेंगे।

अब शाम 6 बजे होगा उद्घाटन

गडकरी अब रांची के ओटीसी ग्राउंड में शाम 6:00 बजे आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और बहुप्रतीक्षित रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर लगभग 588 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वे सांसद संजय सेठ के आवास पर चाय-नाश्ता करेंगे और इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पहले का कार्यक्रम पूरी तरह बदला

पहले गडकरी के रेडिएशन ब्लू होटल में दोपहर भोजन करने के बाद फ्लाईओवर स्थल पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम के चलते उनकी यात्रा योजना पूरी तरह से बदल दी गई है। बावजूद इसके, प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर उद्घाटन कार्यक्रम को शाम के लिए निर्धारित किया है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में इस फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि इससे रांची के ट्रैफिक सिस्टम को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Godda: टोटो से गांजा तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार, 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!