पिता की सेवा में जुटे CM Hemant Soren, दिल्ली से ही संभाल रहे सरकार का कामकाज

CM Hemant Soren is busy serving his father, handling the work of the government from Delhi itself

Ranchi/New Delhi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) इन दिनों राजधानी दिल्ली में हैं, जहां वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती अपने पिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेवा में लगे हुए हैं। बताया गया है कि शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद हेमंत सोरेन 24 जून को दिल्ली पहुंचे थे और तभी से वहीं रुके हुए हैं।

मुख्यमंत्री न केवल पिता की चिकित्सा पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, बल्कि दिल्ली से ही सरकारी कामकाज भी संभाल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार की अति आवश्यक फाइलें दिल्ली भेजी जा रही हैं ताकि मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त की जा सके। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन के जरिए अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और प्रदेश की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

कुछ और दिन दिल्ली में रहने की संभावना

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के फिलहाल कुछ और दिनों तक दिल्ली में ठहरने की संभावना है। शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में जब तक अपेक्षित सुधार नहीं होता, हेमंत सोरेन दिल्ली में ही रहकर पिता की सेवा करते रहेंगे। मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस दौरान उनके साथ दिल्ली में हैं। दोनों मिलकर दिशोम गुरु के हर ज़रूरत का पूरा ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री की यह व्यक्तिगत और पारिवारिक प्रतिबद्धता, उनके संवेदनशील नेतृत्व और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाती है। राज्य सरकार की कार्यप्रणाली में फिलहाल कोई बाधा नहीं आ रही है और प्रशासनिक गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Ranchi: मौसम ने बदला गडकरी का कार्यक्रम, अब शाम 6 बजे होगा रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!