Kolkata, 04 जुलाई 2025 (शुक्रवार): पूर्व रेलवे ने जमालपुर स्थित रामपुर रेलवे कॉलोनी को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा कई बार अवैध रूप से रह रहे लोगों को रेलवे क्षेत्र खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उनके टालमटोल रवैये को देखते हुए कार्यशाला प्रशासन ने अब सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में इस क्षेत्र में दो बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। वहीं, बिजली की अवैध चोरी को रोकने के लिए रामपुर रेलवे कॉलोनी में एरियल बंच्ड केबल (ABC) लगाया जा रहा है, जिससे गैरकानूनी कनेक्शन लेना कठिन हो जाएगा।
रामपुर रेलवे कॉलोनी, जमालपुर में कुल 815 क्वार्टर हैं। इनमें कुछ क्वार्टर खाली हैं, जबकि कुछ क्वार्टर इतने जर्जर हैं कि उन्हें रहने योग्य नहीं माना गया है। ऐसे क्वार्टरों को ध्वस्त करने और निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो खाली क्वार्टर रेलवे कर्मचारियों को आवंटित नहीं हैं, उनमें रह रहे अवैध निवासियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा 4 जुलाई से एक और विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें जमालपुर रेलवे कॉलोनी में रह रहे अवैध कब्जाधारियों की पहचान कर उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक पूरी कॉलोनी को अवैध कब्जों से मुक्त नहीं कर दिया जाता।
