Pakur, 5 जुलाई 2025 (शनिवार): मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था के सफल संधारण हेतु सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उपायुक्त ने कहा कि जुलूस मार्गों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल पूरी सजगता के साथ तैनात रहें, आपसी समन्वय बना रहे और सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी जुलूस के दौरान लगातार कंट्रोल रूम को अपडेट देते रहें। बिना वरीय आदेश के कोई भी अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल से नहीं हटेगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि,
- सभी जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी
- सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर रहेगी कड़ी निगरानी
- आपत्तिजनक/अश्लील गानों को बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध
- मेडिकल किट की उपलब्धता अनिवार्य
- जुलूस केवल निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगा
- संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी होगी
- फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस की व्यवस्था सभी मुख्य स्थलों पर रहेगी
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में सतर्कता बनाए रखें और सूचना तंत्र को सक्रिय करें। संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की किसी भी कोशिश पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के साथ विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी अधिकारीगण संयुक्त रूप से जुलूसों का निरीक्षण करेंगे और कुछ पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, और किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
ये भी पढ़ें: Ranchi: देवड़ी मंदिर पहुंचे विधायक हेमलाल मुर्मू, की दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
