Tinpahar बाजार की सड़क को मोहर्रम से पहले विधायक की पहल पर किया गया दुरुस्त, लोगों ने जताया आभार

Tinpahar market road was repaired on the initiative of the MLA before Muharram, people expressed their gratitude

Tinpahar/Sahibganj: मोहर्रम पर्व को देखते हुए तीनपहाड़ बाजार की बदहाल सड़कों को लेकर लंबे समय से जारी जनता की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए राजमहल के विधायक मो. ताजुद्दीन की पहल पर शनिवार को त्वरित मरम्मत कार्य किया गया। तीनपहाड़ बैंक मोड़ से भगत मोहल्ला तक की सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों को डस्ट भरवाकर समतल किया गया, जिससे आम जनों को बड़ी राहत मिली है।

यह कार्य समाजसेवी मुर्शिद राजा, नाजिम उर्फ लड्डू, शाहिद रिजवी, आकिब अनीस और वकार अंसारी की सक्रियता के बाद संभव हो सका। इन लोगों ने तीनपहाड़ की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया था। इसके बाद विधायक के निर्देश पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय की उपस्थिति में सभी ने मिलकर सड़क की मरम्मत कराई।

स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान बाजार आने-जाने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जगह-जगह गड्ढों के कारण टेंपो और मोटरसाइकिल आए दिन फिसलते और गिरते थे। अब डस्ट भरने से सड़क समतल हो गई है, जिससे यातायात में आसानी होगी।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि तीनपहाड़ बाजार की उपेक्षित सड़कों की ओर अब ध्यान दिया जा रहा है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे चलकर इस मार्ग की स्थायी मरम्मत भी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: Pakur में हाईकोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना, मुहर्रम जुलूस के नाम पर आधी रात तक काटी गई बिजली

ABHISHEK KUMAR
Author: ABHISHEK KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!