Hiranpur: बंद घर में चोरी का खुलासा, दो आरोपी जेवरात और बाइक समेत गिरफ्तार

Hiranpur: Theft in a closed house revealed, two accused arrested with jewellery and bike
  • Hiranpur थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

Hiranpur (Pakur): थाना क्षेत्र में एक जुलाई को बंद घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को जेवरात और चोरी में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। लिट्टीपाड़ा इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी की वारदात के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरणपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले दो आरोपियों नयन मंडल और सोहन साह को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और जेवरात बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त और छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस की सतर्कता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: मोतीझरना में मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस-ग्रामीण आमने-सामने, तालझारी थाना प्रभारी पर लगा समुदाय विशेष को परेशान करने का आरोप

VIKASH KUMAR
Author: VIKASH KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!