Radhanagar (Sahibganj): राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केलाबाड़ी में सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मृतक की पहचान पुरेंद्र साहा (उम्र लगभग 60 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, लोगन साहा उर्फ नागेंद्र साहा एवं उसका पुत्र कमल साहा (पिता नागेंद्र साहा) ने पुरेंद्र साहा के साथ मारपीट की और गमछा से गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया। पुलिस ने मामले में राधानगर थाना कांड संख्या 266/25 के तहत हत्याकांड का प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या का कारण पुरानी जमीनी रंजिश हो सकती है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों के बीच इस घटना से तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajmahal में निबंधन कार्यालय भवन और सर्किट हाउस निर्माण से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत: एम.टी. राजा
