Tinpahar/Barharwa, 16 जुलाई: बुधवार की सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर जाँच अभियान के दौरान एक नाबालिग लड़की और दो नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया। यह कार्रवाई सुबह 7 से 8 बजे के बीच प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर की गई, जब आरपीएफ एवं बाल संरक्षण संस्था बाल मंथन (साहिबगंज) की प्रतिनिधि अंशु मालाकार स्टेशन परिसर में बाल सुरक्षा के मद्देनज़र संयुक्त जांच अभियान चला रहे थे।
जाँच के दौरान आरपीएफ कर्मियों की नजर प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन नाबालिगों पर पड़ी, जो लंबे समय से संदिग्ध रूप से स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहे थे। संदेह होने पर आरपीएफ ने तीनों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग निकले हैं और पश्चिम बंगाल के मालदा जाने की योजना में थे। प्रारंभिक जांच के बाद आरपीएफ ने तीनों को फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से बरहरवा आरपीएफ पोस्ट लाया। वहां इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गहन पूछताछ की गई, जिसमें तीनों ने साहिबगंज जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गांवों के निवासी होने की जानकारी दी।
पूरी जांच के उपरांत, सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने तीनों नाबालिगों को आगे की विधिक प्रक्रिया के लिए बाल संरक्षण संस्था बाल मंथन, साहिबगंज की प्रतिनिधि अंशु मालाकार को सौंप दिया। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि ऐसे गश्ती व जांच अभियानों का उद्देश्य बच्चों की तस्करी, बालश्रम और असामाजिक तत्वों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें: Barharwa में प्रतिबंधित कफ सिरप की 34 शीशियां बरामद, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
