-
बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए शुरू हुई भक्ति और आस्था की पदयात्रा
Kotalpokhar (Sahibganj): श्रावण मास के पावन अवसर पर कोटाल पोखर में धार्मिक उल्लास चरम पर है। गुरुवार संध्या “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के गगनभेदी नारों के बीच कांवरियों का एक विशाल जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंचने के बाद कांवरिये गंगा से पवित्र जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर पदयात्रा करेंगे। जत्था रवाना होने से पहले का दृश्य अत्यंत भावविभोर करने वाला था। श्रद्धालु तिलक लगाए, कांवर सजाए, शिव नाम का जाप करते हुए चल रहे थे। उनके चेहरों पर आस्था की चमक और जोश की झलक साफ दिख रही थी। महिला श्रद्धालु और बच्चे भी इस आध्यात्मिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने भी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। विदा करते समय लोगों ने कांवरियों को फूल, फल और रक्षा सूत्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कोटाल पोखर और आसपास का पूरा इलाका इन दिनों शिव भक्ति में डूबा हुआ है। हर गली, चौक-चौराहे पर “बम बम भोले” और “जय शिव शंकर” के नारों से माहौल गुंजायमान है। रेलगाड़ियाँ और कांवर वाहन श्रद्धालुओं से खचाखच भरे दिख रहे हैं।
श्रावण महीने में प्रतिदिन सैकड़ों कांवरिये कोटाल पोखर से सुल्तानगंज होते हुए देवघर की ओर कूच कर रहे हैं। यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि समाजिक और सांस्कृतिक एकता की मिसाल भी बन गई है। कांवर यात्रा श्रद्धा की पराकाष्ठा है, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं। यह यात्रा केवल शिवलिंग पर जल चढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, संयम और भक्ति का जीवंत उदाहरण भी है।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: सांसद विजय हांसदा ने शिवगादी धाम में की पूजा-अर्चना, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
