Sahibganj: भारी बारिश से बोरियो के दनवार मुस्लिम टोला में मिट्टी का मकान ढहा, रूह मोमिन का परिवार बेघर

Sahibganj: Due to heavy rain, the mud house collapsed in Danwar Muslim Tola of Borio, Ruh Momin's family homeless
  • पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और आवास की मांग की

Borio (Sahibganj): प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बारिश का सबसे बड़ा असर ग्रामीण इलाकों में बने कच्चे घरों पर पड़ रहा है। बीचपुरा पंचायत के दनवार मुस्लिम टोला में रूह मोमिन का मिट्टी का बना घर बुधवार रात को ढह गया, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया।

पीड़ित रूह मोमिन ने बताया कि

“बुधवार रात हम सब घर में सो रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज हुई। बाहर निकलकर देखा तो दीवार गिर चुकी थी और छप्पर भी ढह गया था। घर के अंदर रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान बारिश में भींगकर बर्बाद हो गया।”

घटना के बाद से रूह मोमिन का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने स्थानीय अंचल और प्रखंड प्रशासन से आर्थिक सहायता, मुआवजा और स्थायी आवास की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार बारिश के बीच उनके पास अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई घर जर्जर अवस्था में हैं और यदि समय रहते प्रशासन ने पहल नहीं की, तो अन्य मकानों को भी खतरा हो सकता है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस पीड़ित परिवार की सहायता के लिए कब तक कदम उठाता है और क्या उन्हें शीघ्र राहत मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: फरार प्रेमी युवक को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

PREMJIT KUMAR
Author: PREMJIT KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!