Sahibganj, 18 जुलाई: नगर थाना क्षेत्र के टॉकिज फील्ड नॉर्थ कॉलोनी से पुलिस ने एक युवक को लोडेड देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को 17 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ इलाके में मौजूद हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल ने शोभनपुर भट्टा निवासी शिवकुमार राय उर्फ धूरन के 22 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ सुधांशु को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोलीबारी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
अवैध हथियार बरामदगी के मामले में नगर थाना कांड संख्या 107/25, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि अनीश कुमार पाण्डेय, पुअनि मुरली मनोहर सिंह, सअनि केशव मालाकार, अनि सोम हाँसदा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Ranchi: धूमधाम से मनाई गई पतंजलि आईएएस एकेडमी की 17वीं वर्षगांठ
