Sahibganj: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में पहले से है संलिप्त

Sahibganj: Youth arrested with illegal weapon, already involved in many criminal cases

Sahibganj, 18 जुलाई: नगर थाना क्षेत्र के टॉकिज फील्ड नॉर्थ कॉलोनी से पुलिस ने एक युवक को लोडेड देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को 17 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ इलाके में मौजूद हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल ने शोभनपुर भट्टा निवासी शिवकुमार राय उर्फ धूरन के 22 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ सुधांशु को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोलीबारी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।

Sahibganj: Youth arrested with illegal weapon, already involved in many criminal cases

अवैध हथियार बरामदगी के मामले में नगर थाना कांड संख्या 107/25, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि अनीश कुमार पाण्डेय, पुअनि मुरली मनोहर सिंह, सअनि केशव मालाकार, अनि सोम हाँसदा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Ranchi: धूमधाम से मनाई गई पतंजलि आईएएस एकेडमी की 17वीं वर्षगांठ

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!