Maihar में छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती 26 जुलाई को; यूपी मंत्री आशीष पटेल होंगे मुख्य अतिथि

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj's 152nd birth anniversary in Maihar on July 26; UP minister Ashish Patel will be the chief guest

Maihar, 21 जुलाई: ओबीसी, एससी/एसटी महासभा के तत्वाधान में समाज सुधारक व आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती का आयोजन 26 जुलाई को मैहर के पटेल मैरिज गार्डन (कटनी रोड) में किया जाएगा। समारोह में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समारोह की अध्यक्षता सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल करेंगे, जबकि आयोजन की अगुवाई देवदत्त सोनी और वीरेंद्र सिंह पटेल कर रहे हैं। कार्यक्रम में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल, देवराज सिंह, संध्या कुशवाहा, आर.डी. प्रजापति, उषा चौधरी, सी.एल. वंशकार, दामोदर यादव, और रेनू शाह विशिष्ट अतिथि होंगे।

इस अवसर पर सामाजिक समरसता, आरक्षण की भूमिका, और छत्रपति साहू जी महाराज के योगदान पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम ने आयोजन को सामाजिक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह पटेल ने कहा:

“यह आयोजन हमारे सामाजिक न्याय और समानता के संकल्प को दोहराने का अवसर है। साहू जी महाराज का जीवन हमें कमजोर वर्गों के लिए सतत प्रयास की प्रेरणा देता है।”

यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि मध्य प्रदेश में सक्रियता के बाद यह पहला अवसर है जब पार्टी के शीर्ष नेता आशीष पटेल राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और समुदाय से जुड़े लोगों की बड़ी भागीदारी की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Barharwa: पतना चौक कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन, श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी कमेटी

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!