भाजपा पूरी तरह राजनीतिक दिवालियापन की शिकार: Vinod Kumar Pandey

BJP is completely a victim of political bankruptcy: Vinod Kumar Pandey

Ranchi, 22 जुलाई: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय (Vinod Kumar Pandey) ने भाजपा (BJP) द्वारा लगाए गए नाम परिवर्तन घोटाले के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें निराधार और सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना तथ्यों के हेमंत सरकार पर कीचड़ उछालने की रणनीति पर काम कर रही है। विनोद पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी विभागों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सुधारों को बढ़ावा दे रही है। “कहीं इस पारदर्शिता से भाजपा के कुछ व्यापारी नेताओं में बेचैनी तो नहीं बढ़ गई है?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा।

उन्होंने भाजपा द्वारा राजकीय दस्तावेजों से जुड़े आरोपों को भी भ्रामक और गुमराह करने वाला बताया। “रजिस्टर गायब होने की बात एक झूठा और सनसनी फैलाने वाला आरोप है। सरकार ने इस मामले में राजकीय प्रेस से पूरी रिपोर्ट तलब की है और यदि कोई लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

पांडेय ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह राज्य में धार्मिक ध्रुवीकरण फैलाने के लिए हर मसले को धर्मांतरण से जोड़ने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, “यह वही भाजपा है, जो अपने शासनकाल में हुए अनेक घोटालों पर चुप्पी साधे रही और सीबीआई जांच से कतराती रही। लेकिन आज जब एक आदिवासी नेतृत्व वाली सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हित में काम कर रही है, तो भाजपा को यह रास नहीं आ रहा।”

उन्होंने भाजपा की लगातार सीबीआई जांच की मांगों को “संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का प्रयास” बताया। पांडेय ने दो टूक कहा कि हेमंत सरकार जनता को जवाबदेह है, न कि विपक्ष के बेबुनियाद दबावों के आगे झुकने वाली।

पांडेय ने कहा,

“भाजपा झारखंड की जनता द्वारा नकारी जा चुकी है और अब बौखलाहट में झूठे और भ्रामक आरोपों का सहारा ले रही है,”

ये भी पढ़ें: Satirical Article: मंत्री का बेटा अस्पताल में रील बनाए, जनता कैमरा उठाए तो जेल जाए!

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!