स्वास्थ्य मंत्री पर Babulal Marandi का तीखा हमला; कहा, “सरकार और जनता दोनों के लिए बोझ बन चुके हैं”

Babulal Marandi's scathing attack on Health Minister; said, "He has become a burden for both the government and the public"

Ranchi/Sahibganj, 23 जुलाई: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें निकम्मा बताया है और कहा है कि वह सरकार और जनता दोनों के लिए बोझ बन चुके हैं। श्री मरांडी ने साहिबगंज में एक बीमार किशोरी की दर्दनाक मौत का ज़िक्र करते हुए कहा कि झारखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का यह एक और उदाहरण है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार किशोरी को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उचित इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। दुख की बात यह रही कि मौत के बाद शव को ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस तक नहीं मिली और वे शव को खाट पर रखकर 10 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हुए।

चहेतों को सौंप दी गईं एंबुलेंस सेवाएं

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी अपने करीबी व्यक्ति को दे दी है और यहां तक कि सरकारी अस्पतालों के कामकाज में उनका बेटा भी हस्तक्षेप करता है। उन्होंने इसे शासन की गंभीर लापरवाही करार दिया।

मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और एंबुलेंस प्रणाली की तत्काल समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश और जवाबदेही तय की जानी चाहिए, ताकि जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस प्रकार की जिल्लत न झेलनी पड़े।

ये भी पढ़ें: Jaduguda की अनकही कहानी: देश की परमाणु ताक़त बनी एक गाँव की त्रासदी

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!