-
चार बजे से ही मंदिर में लगी लंबी कतारें, ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंजा देवघर
देवघर, 28 जुलाई: सावन माह के तीसरे सोमवार को बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला 2025 की भक्ति और आस्था अपने चरम पर पहुंच गई। अहले सुबह 4:06 बजे मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण का क्रम शुरू हो गया। मंदिर परिसर से लेकर कुमैठा तक की पूरी रूटलाइन ‘बोल बम’, ‘बाबा एक सहारा’ जैसे जयघोषों से गूंज उठी।
देशभर से आए लाखों कांवरिए कतारबद्ध होकर धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर कोई बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने के लिए आतुर नजर आ रहा है। भक्तों के चेहरों पर भक्ति, आस्था और उत्साह का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है।
व्यवस्था और सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला को सफल और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह-जगह पुलिस बल एवं विशेष दस्तों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा, रूट मैप, मोबाइल शौचालय, शेड और लाउडस्पीकर से मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है। CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से पूरे रूट पर निगरानी रखी जा रही है।
भक्ति की बारिश में भीगे भक्त
बाबा धाम में आस्था की वर्षा के साथ कांवरियों के जयघोष और हर-हर महादेव की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही है। भक्तों के जत्थे अलग-अलग रंगों की वेशभूषा और सजावट के साथ बाबा की नगरी में श्रद्धा समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
श्रावणी मेला 2025 में तीसरे सोमवार का यह दृश्य इस बात का प्रमाण है कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा के आगे प्रकृति भी नतमस्तक हो जाती है, और श्रद्धालु हर कष्ट भूलकर सिर्फ ‘बोल बम’ की लय में रम जाते हैं।
ये भी पढ़ें: गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेल खंड में भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास, क्षेत्रीय विकास की ओर बड़ा कदम
