Rajmahal, 13 अगस्त: राजमहल अनुमंडल के कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों के सामने भोजन, पीने का पानी और आवश्यक सामान की भारी किल्लत हो गई है। ऐसे हालात में बुधवार को राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू और राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा के सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम ने संयुक्त रूप से बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की।
राहत सामग्री में चावल, दाल, आलू, नमक, पीने का पानी, सूखा राशन और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। प्रतिनिधियों ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि विधायक और सांसद स्तर से हरसंभव मदद जारी रहेगी।
इस मौके पर प्रशासनिक राहत सामग्री का भी वितरण किया गया। उधवा बीडीओ जयंत तिवारी ने बताया कि प्रभावित गांवों में सरकारी सहायता पहुंचाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। थाना प्रभारी अमर मिंज ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा और राहत कार्य में पुलिस भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है।
कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बाबू दा, मुखिया प्रतिनिधि मो. तजरूल, मो. मेहबूब, मो. गुलाब सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने मिलकर पैकेट तैयार करने, नाव से सामान पहुंचाने और वृद्धों/महिलाओं को राहत सामग्री देने में सहयोग किया।
मो. मारूफ और संजीव सामू हेंब्रम ने बताया कि जल्द ही मेडिकल टीम और अतिरिक्त राशन के साथ दूसरा चरण का वितरण भी किया जाएगा, ताकि बाढ़ से विस्थापित और प्रभावित सभी परिवारों तक सहायता समय पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग का पुतला
