Hazaribagh: अम्बा प्रसाद का हो सकता है एनकाउंटर! पूर्व कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज बयान, पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

Hazaribagh: Amba Prasad may be encountered! Sensational statement by former Congress MLA, makes serious allegations against the police

Hazaribagh: झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमाती नज़र आ रही है। बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने पुलिस और प्रशासन पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। अंबा प्रसाद का कहना है कि जिस तरह अमन साहू और सूर्या हांसदा जैसे मामलों में पुलिस ने गोली चलाकर जान ले ली, वैसा ही हाल उनके साथ भी कभी हो सकता है।

अंबा प्रसाद ने साफ चेतावनी देते हुए कहा,

“मेरे साथ भी पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। पुलिस भाजपा और कंपनियों की एजेंट बनकर काम कर रही है, और उनके इशारे पर कुछ भी करने को तैयार है।”

बरियातू चट्टी खदान विवाद से जुड़ा मामला

बरियातू चट्टी खदान को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। ग्रामीण NTPC और कंपनियों के खिलाफ गोलबंद हैं। इसी दौरान हाइवा ड्राइवर से मारपीट के एक पुराने विवाद को लेकर पुलिस ने अंबा प्रसाद के ड्राइवर और निजी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। अंबा प्रसाद का आरोप है कि

“करीब 500 पुलिस जवानों के साथ अधिकारी उनके घर तक पहुंचे और बिना वजह उनके स्टाफ को उठाकर ले गए। यह सब उन्हें डराने और चुप कराने की साजिश है।”

बाहरी कंपनियां झारखंड में फैला रही हैं आतंक

पूर्व विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य इसीलिए बना था कि यहां के स्थानीय लोगों को हक और अधिकार मिले, लेकिन आज स्थिति इसके उलट है। बाहरी कंपनियां आकर झारखंड की संपदा लूट रही हैं और पुलिस-प्रशासन उनके लठैत बन गए हैं।

आंध्र प्रदेश के सांसद के भाई पर धमकी का आरोप

अंबा प्रसाद ने आंध्र प्रदेश के भाजपा सांसद सीएम रमेश और उनके भाई पर भी धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसद ने यहां खदान की लीज ली है और उनके भाई ने खुलेआम धमकी दी कि “पॉलिटिकल लाइफ खत्म कर देंगे।” उन्होंने इस बाबत केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया है और एक ऑडियो-वीडियो क्लिप भी सार्वजनिक किया है, जिसमें धमकी का दावा किया जा रहा है।

अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि

“कुछ पुलिस अधिकारी झारखंड की छवि खराब कर रहे हैं और राज्य को कंपनियों के हवाले करने में जुटे हैं।”

ये भी पढ़ें: Sahibganj: झामुमो से शाहजहां अंसारी की छुट्टी, लगातार बगावत और अमर्यादित बयानों पर गिरी गाज

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!