Hazaribagh: झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमाती नज़र आ रही है। बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने पुलिस और प्रशासन पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। अंबा प्रसाद का कहना है कि जिस तरह अमन साहू और सूर्या हांसदा जैसे मामलों में पुलिस ने गोली चलाकर जान ले ली, वैसा ही हाल उनके साथ भी कभी हो सकता है।
अंबा प्रसाद ने साफ चेतावनी देते हुए कहा,
“मेरे साथ भी पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। पुलिस भाजपा और कंपनियों की एजेंट बनकर काम कर रही है, और उनके इशारे पर कुछ भी करने को तैयार है।”
प्रशासन पूरी तरह कंपनी का लठैत बन चुका है।
कल धमकी दी गई और पूरे 400 पुलिसकर्मी मेरे घर पर भेज दिए।
झारखंड की बेटी को खुलेआम धमकाया जा रहा है।इतनी हिम्मत इन लोगों को कहाँ से मिल रही है?@kharge @RahulGandhi @kcvenugopalmp @GAMIR_INC @KRajuINC @INCIndia @INCWestBengal… pic.twitter.com/jys0EauLN8
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) August 18, 2025
बरियातू चट्टी खदान विवाद से जुड़ा मामला
बरियातू चट्टी खदान को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। ग्रामीण NTPC और कंपनियों के खिलाफ गोलबंद हैं। इसी दौरान हाइवा ड्राइवर से मारपीट के एक पुराने विवाद को लेकर पुलिस ने अंबा प्रसाद के ड्राइवर और निजी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। अंबा प्रसाद का आरोप है कि
“करीब 500 पुलिस जवानों के साथ अधिकारी उनके घर तक पहुंचे और बिना वजह उनके स्टाफ को उठाकर ले गए। यह सब उन्हें डराने और चुप कराने की साजिश है।”
बाहरी कंपनियां झारखंड में फैला रही हैं आतंक
पूर्व विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य इसीलिए बना था कि यहां के स्थानीय लोगों को हक और अधिकार मिले, लेकिन आज स्थिति इसके उलट है। बाहरी कंपनियां आकर झारखंड की संपदा लूट रही हैं और पुलिस-प्रशासन उनके लठैत बन गए हैं।
आंध्र प्रदेश के सांसद के भाई पर धमकी का आरोप
अंबा प्रसाद ने आंध्र प्रदेश के भाजपा सांसद सीएम रमेश और उनके भाई पर भी धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसद ने यहां खदान की लीज ली है और उनके भाई ने खुलेआम धमकी दी कि “पॉलिटिकल लाइफ खत्म कर देंगे।” उन्होंने इस बाबत केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया है और एक ऑडियो-वीडियो क्लिप भी सार्वजनिक किया है, जिसमें धमकी का दावा किया जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय..
त्राहिमाम ! त्राहिमाम ! त्राहिमाम !दक्षिण भारत के एक भाजपा सांसद सी0 एम0 रमेश एवं उनके भाई सी0 एम0 राजेश जो कि एनटीपीसी चट्टी बारियातू ऋत्विक माइनिंग कंपनी के मालिक हैं ।
परियोजना में रैयतों का शोषण करके उनकी ज़मीन छीन कर जबरन खनन कार्य करने के… pic.twitter.com/aubJuiNxXq
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) August 17, 2025
अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि
“कुछ पुलिस अधिकारी झारखंड की छवि खराब कर रहे हैं और राज्य को कंपनियों के हवाले करने में जुटे हैं।”
ये भी पढ़ें: Sahibganj: झामुमो से शाहजहां अंसारी की छुट्टी, लगातार बगावत और अमर्यादित बयानों पर गिरी गाज
