New Delhi: जन सुनवाई के दौरान CM रेखा गुप्ता को शख़्स ने जड़ा थप्पड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

New Delhi: A man slapped CM Rekha Gupta during a public hearing, questions raised on security arrangements

New Delhi, 20 अगस्त: राजधानी में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक युवक अचानक मंच तक पहुंच गया और उन पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे काबू में कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , आरोपी युवक दस्तावेज लेकर शिकायत दर्ज कराने आया था। शुरू में वह सामान्य नजर आया, लेकिन जैसे ही सीएम लोगों से बातचीत कर रही थीं, उसने अचानक हमला करने का प्रयास किया।

इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमले के बाद सीएम आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति और मंशा की गहराई से जांच की जाएगी।

हालांकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूरी तरह सुरक्षित हैं। थोड़े समय के लिए जनसुनवाई स्थगित हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की हरी झंडी के बाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें: Ranchi: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला पहुंचा राजभवन, JLKM ने CBI जांच की मांग तेज की

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!