Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Jamshedpur: Chief Minister Hemant Soren paid tribute to late Ramdas Soren, met his family members

Jamshedpur/Ranchi, 20 अगस्त: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के घर जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंचे। पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्व. रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर सोनारी एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को स्व. रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उन्हें घर के बाथरूम में गिरने के बाद एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था, जहां लगातार इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रांची लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में व्यस्त थे, जिसके चलते वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें: New Delhi: जन सुनवाई के दौरान CM रेखा गुप्ता को शख़्स ने जड़ा थप्पड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!