भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हुई है सूर्या हांसदा की हत्या – Arjun Munda

Ranchi: Surya Hansda was murdered because he raised his voice against corruption and loot - Arjun Munda
  • सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में भाजपा जांच समिति की रिपोर्ट तैयार

Ranchi, 20 अगस्त: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में भाजपा की सात सदस्यीय जांच समिति ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक की। इस दौरान समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया, जिसे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपा जाएगा। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda), पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल और अनीता सोरेन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह एनकाउंटर नहीं, साजिशन हत्या: अर्जुन मुंडा

मीडिया से बातचीत में अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि जांच टीम ने ललमटिया दौरे के दौरान सूर्या हांसदा के परिजनों, प्रबुद्धजनों और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की।

“सभी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह एनकाउंटर फर्जी है। सूर्या हांसदा को खनन माफियाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से साजिशन मारा गया,” – अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री

मुंडा ने बताया कि हांसदा उस मुकदमे में नामजद भी नहीं थे, जिसमें पुलिस ने उनका एनकाउंटर दिखाया। उन्होंने कहा,

“सूर्या हांसदा गरीब बच्चों के मसीहा थे। सैकड़ों बच्चों की शिक्षा की चिंता करते थे। आज वे बच्चे खुद को अनाथ महसूस कर रहे हैं।”

परिवार मांझी परंपरा से जुड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हांसदा का परिवार पारंपरिक आदिवासी व्यवस्था का अगुआ मांझी परिवार है। ऐसे सामाजिक और जन-आंदोलनकारी व्यक्ति को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा गया।

भाजपा करेगी आंदोलन

मुंडा ने साफ किया कि भाजपा इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ेगी और हांसदा परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में ठोस आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा करेगी।

ये भी पढ़ें: Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!