Rajmahal/Sahibganj: क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। मालदा रेल मंडल ने तीनपहाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राजमहल-तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन और साहिबगंज-मालदा मेमू पैसेंजर ट्रेन का स्थायी कनेक्शन करने की घोषणा कर दी है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार, 25 अगस्त से राजमहल रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे टीआर पैसेंजर ट्रेन खुलेगी और 6:26 बजे तीनपहाड़ पहुंचेगी। वहीं, साहिबगंज-मालदा लोकल ट्रेन सुबह 6:31 बजे तीनपहाड़ पहुंचेगी और 6:36 बजे मालदा की ओर रवाना होगी। इससे यात्रियों को तीनपहाड़ में आसानी से ट्रेन बदलने और मालदा जाने में सहूलियत होगी।
गौरतलब है कि 22 मई को राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने मालदा रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर तीनपहाड़ में मरीजों और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों ट्रेनों का स्थायी कनेक्शन करने की मांग की थी। रेलवे की ओर से आदेश जारी होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने विधायक एमटी राजा के प्रयास की सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैसले से यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ है और अब बड़ी आबादी को इस रेल सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हुई है सूर्या हांसदा की हत्या – Arjun Munda
