Pakur: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के सभी मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में सोमवार को तिथि भोज सह जन्मोत्सव एवं बैगलेस डे का आयोजन हुआ। लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह-2 में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त बच्चों के साथ बैठकर भोजन करते नजर आए। उन्होंने जन्मदिन मना रहे बच्चों संग केक काटकर खुशी साझा की। बच्चों को पुरी, बुंदिया, सब्जी, दाल, भुजिया, सलाद और मिठाई परोसी गई।
उपायुक्त ने कहा कि तिथि भोज सह जन्मोत्सव बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक विशेष अवसर है। साथ ही समाज के लोग भी अपनी खुशियां बच्चों के साथ साझा कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीख, फिर से स्कूल चले हम जैसे कई नवाचार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़े और विद्यालय में उपस्थिति बेहतर हो।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, एसएमपीओ पवन कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: राजमहल विधायक का प्रयास सफल, तीनपहाड़ में अब स्थायी रूप से मिलेगा ट्रेन कनेक्शन
