Pakur: प्रोजेक्ट जागृति: बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के अंतर्गत कालाजार उन्मूलन और आगामी कीटनाशी छिड़काव (IRS) तथा द्वितीय चक्र सक्रिय केस खोज (ACD) को लेकर सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। इसमें एमटीएस, केटीएस, एसआई, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एसएफडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू कर्मियों ने भाग लिया।
समापन अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि कालाजार और मलेरिया जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए छिड़काव कार्य पूरी निष्ठा से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम चक्र में अच्छा प्रदर्शन हुआ था और इस बार भी एसपी 5 प्रतिशत का छिड़काव हर घर, गोहाल और बरामदे तक पहुंचना चाहिए, ताकि बालू मक्खी का पूरी तरह खात्मा हो और पाकुड़ को कालाजार मुक्त घोषित किया जा सके।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि छिड़काव कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आमजन से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक बुखार रहे तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
इस अवसर पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, भीवीडी कंसल्टेंट अंकित कुमार, पिरामल से प्रभास कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रोजेक्ट जागृति:बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम अंतर्गत कालाजार कीटनाशी छिड़काव एवं द्वितीय चक्र एसीडी हेतु सदर अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन।कालाजार और मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष निर्देश दिए।
@JharkhandCMO @HLTH_JHARKHAND pic.twitter.com/s2fQRuz6bx— DC PAKUR (@dcpakur) August 20, 2025
ये भी पढ़ें: Pakur: तिथि भोज सह जन्मोत्सव एवं बैगलेस डे कार्यक्रम में बच्चों संग बैठे उपायुक्त, कराया भोजन
