Sahibganj: साहिबगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुफ़स्सिल थाना और जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने अलग-अलग छापामारी में दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने अनुमंडलीय कार्यालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बीती शाम पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि मुफ़स्सिल थाना कांड संख्या 26/25 का अप्राथमिकी आरोपी राजा यादव उर्फ राजकुमार यादव (20), निवासी महादेवगंज, पूरब टोला, अपने घर के पास डीला मोड़ निवासी शिवजी यादव के घर के पास मौजूद है और उसके पास हथियार हो सकता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम ने राजा यादव को धर दबोचा। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मुफ़स्सिल थाना में कांड संख्या 81/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में मुफ़स्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, सअनि चंचल कुमार, केशव मालाकार, आरक्षी जितेंद्र कुमार यादव, सूरज मुर्मू सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
वहीं, दूसरी ओर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के घोघी, संथाली टोला में एक युवक के हथियार लेकर घूमने की सूचना पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से विनोद सिंह (25), निवासी घोघी महुआ टोली को एक अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, पुअनि रोहित कुमार, जुमराती अंसारी, मो. शाहरुख और सशस्त्र बल शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर पतना प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धासुमन अर्पित
