देर रात Chatra में नक्सलियों का तांडव, दो गाड़ियां फूंककर फैलाई दहशत

Naxalites created havoc in Chatra late at night, spread terror by burning two vehicles

Chatra: जिले में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेम्बोडीह गांव में नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए एक ट्रैक्टर और एक सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, कुख्यात नक्सली मनोहर गंझू के दस्ता ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली पहले गाड़ी मालिक की तलाश में थे, लेकिन उनके न मिलने पर गाड़ियों को बाहर ही खड़ी हालत में जला डाला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुफ़स्सिल और जिरवाबाड़ी पुलिस को मिली सफलता

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!