-
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Ranchi, 21 अगस्त: झारखंड के कुख्यात उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोप को 20 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।
गोप को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि पूरे फंडिंग नेटवर्क का खुलासा हो सके।
ईडी की यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज टेरर फंडिंग केस के आधार पर हुई है। एनआईए ने 21 मई 2023 को गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया था। इसी केस में ईडी ने जुलाई 2023 में उनसे दो दिनों तक पूछताछ भी की थी।
जांच एजेंसियों के अनुसार, गोप ने लेवी और रंगदारी के जरिए करोड़ों रुपये वसूले। पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि इन पैसों को शेल कंपनियों और कुछ व्यवसायियों की मदद से वैध दिखाया गया। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह धन कहां-कहां और किन लोगों के जरिए निवेश किया गया।
ये भी पढ़ें: Ranchi: झारखंड में फिर बरसेगा मानसून का कहर, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
