-
आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस, गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की भी तलाश
Ranchi, 21 अगस्त: राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सगे चाचा ने अपनी दिव्यांग नाबालिग भतीजी का लगातार यौन शोषण किया। मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई और आरोपी ने तीन दिन पहले उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी चाचा लंबे समय से अपनी दिव्यांग भतीजी का यौन शोषण कर रहा था। जब नाबालिग गर्भवती हुई, तब परिजनों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई।
एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार की रात ही आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चाचा ने ही अपनी नाबालिग भतीजी का यौन शोषण किया और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया। अब पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Ranchi: ईडी की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार
